Last Modified: मुंबई ,
सोमवार, 4 अप्रैल 2011 (16:58 IST)
गैरी कर्स्टन पिता तुल्य-युवराज
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम और अब विश्व विजेता टीम के सबसे फन लविंग सदस्य युवराज सिंह ने कोच गैरी कर्स्टन को प्रेरणादायक और पिता तुल्य करार दिया है।
युवराज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में कहा कि टीम को विश्वकप जीतने की जितनी खुशी है उतना ही दुख कर्स्टन के जाने का भी है और टीम उन्हें हमेशा इस अहम योगदान के लिए याद करेगी।
युवराज ने कहा कि कर्स्टन हमेशा मुझ पर नजर रखते थे और मुझे अपने प्रदर्शन में सुधार के लिए प्रोत्साहित करते थे, कर्स्टन मुझे बहुत याद आएँगे। उन्होंने कहा कि कर्स्टन के प्रशिक्षण को पाकर ही भारतीय टीम टेस्ट और एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में शिखर पर पहुँच पाई और वह चाहते हैं कि ये सिलसिला आगे भी ऐसे ही बरकरार रहे।
विश्वकप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने युवराज ने कहा कि ये सब एक सपने जैसा लग रहा है और टीम के सभी खिलाड़ी कम से कम एक हजार बार ट्राफी को चूम चुके हैं। उन्होंने कहा कि टीम का फाइनल में पहुँचना ही एक बड़ी कामयाबी है लेकिन विश्वकप का खिताब हासिल करना एक सपने के पूरे होना जैसा है और इसके लिए उन्हें खुद पर और टीम पर गर्व है साथ ही कहा कि अब जाकर वह विश्वविजेता बनने का असली अर्थ समझ पाए हैं। (वार्ता)