• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. West Bengal Assembly Elections
Written By
Last Modified: गुरुवार, 22 अप्रैल 2021 (21:33 IST)

पश्चिम बंगाल : छठे चरण का चुनाव रहा शांतिपूर्ण, 79.09 फीसदी हुआ मतदान

पश्चिम बंगाल : छठे चरण का चुनाव रहा शांतिपूर्ण, 79.09 फीसदी हुआ मतदान - West Bengal Assembly Elections
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में गुरुवार को 43 सीटों पर हुए छठे चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 79.09 फीसदी मतदान हुआ। यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने दी।

चुनाव सुबह 7 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक उत्तर 24 परगना जिले की 17 विधानसभा सीटों, नादिया और उत्तर दिनाजपुर में नौ-नौ सीटों और पूर्व बर्द्धमान जिले में आठ सीटों पर हुआ। छठे चरण के लिए कुल 14,480 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

सीईओ कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हिंसा की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चुनाव आज मुख्यत: शांतिपूर्ण रहा। आफताब ने कहा कि चार जिलों में नादिया में सर्वाधिक 82.67 फीसदी, पूर्व बर्द्धमान जिले में 82.15 फीसदी, उत्तर दिनाजपुर में 77.76 फीसदी और उत्तर 24 परगना जिले में 75.94 फीसदी मतदान हुआ।

निर्वाचन आयोग ने छठे चरण में केंद्रीय बलों की 1071 कंपनियों को तैनात किया था।राज्य में 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को दो और चरणों में चुनाव होने वाला है। मतों की गिनती दो मई को होगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
West bengal : चुनाव प्रचार पर निर्वाचन आयोग का बड़ा फैसला, रोड शो, वाहन रैलियों पर लगाया प्रतिबंध, जनसभा में सिर्फ 500 लोगों को अनुमति