• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. Election Commission Mamata Banerjee
Written By
Last Modified: शनिवार, 13 मार्च 2021 (23:18 IST)

West Bengal Election 2021 : ममता बनर्जी की चोट पर सौं‍पी गई रिपोर्ट पर कल फैसला लेगा चुनाव आयोग

West Bengal Election 2021 : ममता बनर्जी की चोट पर सौं‍पी गई रिपोर्ट पर कल फैसला लेगा चुनाव आयोग - Election Commission Mamata Banerjee
नई दिल्ली। चुनाव आयोग तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) के चुनाव प्रचार के दौरान घायल होने की घटना पर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव और दो विशेष चुनाव पर्यवेक्षकों द्वारा सौंपी गई विभिन रिपोर्ट पर रविवार को फैसला लेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
बनर्जी बुधवार की शाम नंदीग्राम विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात लोगों द्वारा कथित तौर पर धक्का दिए जाने के बाद घायल हो गई थीं।
इस घटना के बाद, चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय, विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक और विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे से शुक्रवार शाम तक रिपोर्ट मांगी थी।
 
सूत्रों ने बताया कि आयोग ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव से और जानकारी मांगी थी क्योंकि रिपोर्ट ‘व्यापक रूप से पर्याप्त’ नहीं थी।
 
दोनों पर्यवेक्षकों ने शनिवार की शाम तक अपनी रिपोर्ट सौंपने के लिए समय मांगा था। चुनाव आयोग को आज देर शाम रिपोर्ट मिली है। एक अधिकारी ने कहा कि आयोग कल (रविवार) निर्णय लेगा।  (भाषा) 
ये भी पढ़ें
Corona Vaccine के खतरनाक दुष्प्रभाव पर रिचर्स कर रहा है भारत