• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. India Coronavirus Update
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 मार्च 2021 (23:26 IST)

Corona Vaccine के खतरनाक दुष्प्रभाव पर रिचर्स कर रहा है भारत

Coronavirus
नई दिल्ली। ऑक्सफोर्ड के कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीके के खतरनाक दुष्प्रभावों को लेकर चिंताओं के बीच भारत कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके लगने के बाद सभी प्रतिकूल प्रभावों और मौत होने से जुड़े पहलुओं का मूल्यांकन कर रहा है। इस प्रक्रिया से जुड़े एक विशेषज्ञ ने शनिवार को यह जानकारी दी।

कुछ यूरोपीय देशों ने यह कहते हुए ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 टीके के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है कि इससे कुछ लोगों के शरीर में रक्त के खतरनाक थक्के जम सकते हैं। टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव (एईएफआई) से संबंधित राष्ट्रीय समिति के सलाहकार डॉक्टर एनके अरोड़ा ने कहा कि भारत में 234 लोगों पर टीके लगने के बाद प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की जानकारी मिली है।

शुक्रवार तक इनमें से 71 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला और राज्य स्तर पर शुरुआती जांच में टीका और इन घटनाओं के बीच कोई संबंध नहीं पाया गया है। उन्होंने कहा, समिति मौत होने के कारणों का अंतिम मूल्यांकन करने से पहले इन मामलों की पुन: समीक्षा कर रही है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बार-बार चेतावनी के बाद भी सही से मास्क नहीं पहनने वाले यात्रियों को उड़ानों से उतारा जाएगा