• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona की नई लहर नहीं, vaccination और covid protocols के पालन से रुकेगा संक्रमण
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 मार्च 2021 (16:06 IST)

Corona की नई लहर नहीं, vaccination और covid protocols के पालन से रुकेगा संक्रमण

Corona virus | Corona की नई लहर नहीं, vaccination और covid protocols के पालन से रुकेगा संक्रमण
नई दिल्ली। देश में पिछले 83 दिनों में शनिवार को कोरोनावायरस के सर्वाधिक मामले सामने आने के साथ भले ही हिंदुस्तान में कोरोनावायरस की नई लहर आने की आशंका पैदा हुई हो, लेकिन वैज्ञानिकों का कहना है कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों का टीकाकरण कर और कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन कर इस पर काबू पाया जा सकता है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 24,882 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1 दिन पहले 23,285 मामले सामने आए थे और यह ग्राफ ऊपर की तरफ बढ़ता जा रहा है। 20 दिसंबर 2020 के बाद यह सबसे अधिक संख्या है, जब संक्रमण के 26,624 नए मामले सामने आए थे।
 
वैज्ञानिक मंथन कर रहे हैं कि मामले में क्यों और किस तरह से बढ़ोतरी हुई है, लेकिन वे इस बात पर सहमत हैं कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कर और टीकाकरण अभियान में तेजी लाकर संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाई जा सकती है। सीएसआईआर इंस्टीट्यूट ऑफ जिनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी के निदेशक अनुराग अग्रवाल ने कहा कि उनके संस्थान के वैज्ञानिक यह समझने का प्रयास कर रहे हैं कि क्या वायरस के ज्यादा संक्रामक प्रकार के कारण मामले बढ़ रहे हैं या लोगों द्वारा एहतियात नहीं बरतने के कारण? उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि महामारी की नई लहर चल रही है, लेकिन कुछ चीजें जरूर हो रही हैं। (भाषा)

ये भी पढ़ें
टोल प्लाजा कर्मचारियों से दुर्व्यवहार पड़ा महंगा, 100 से अधिक किसानों के खिलाफ मामला दर्ज