शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona lockdown in India
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 मार्च 2021 (14:27 IST)

24 मार्च 2020 को जब Lockdown लगा था तब 37 मामले थे, 12 मार्च 2021 को 24882 केस

24 मार्च 2020 को जब Lockdown लगा था तब 37 मामले थे, 12 मार्च 2021 को 24882 केस - Corona lockdown in India
नई दिल्ली। पिछला मार्च यानी 24 मार्च 2020 का दिन लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में लॉकडाउन (Lockdown) की घोषणा की थी। हालांकि पिछले साल 24 मार्च को भारत में मात्र 37 मामले थे, जबकि एक दिन पहले 23 मार्च को 103 मामले थे।

लेकिन, लगभग एक साल बाद वही मार्च का महीना है और कोरोना वायरस के केस दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं। 12 मार्च 2021 के दिन ही भारत में 24 हजार 882 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 140 लोगों की मौत हो गई।
इस तरह यदि मार्च 2020 और 2021 की तुलना करें तो आंकड़ा काफी बड़ा है। खासकर 11 अप्रैल के बाद कोरोना केसेस में लगातार वृद्धि देखने को मिली है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 10 हजार से नीचे आ गया था, लेकिन धीरे-धीरे यह आंकड़ा एक बार फिर 25 हजार के आसपास पहुंच गया है।
 
इन बढ़ते आंकड़ों ने लोगों की चिंता को एक बार फिर बढ़ा दिया है। हालांकि राहत की बात यह है कि वैक्सीनेशन भी शुरू हो चुका है। दूसरी ओर महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्‍या सबसे ज्यादा आ रही है। अकेले महाराष्ट्र में देश के कुल संक्रमितों की संख्‍या का 50 फीसदी से ज्यादा है।
 
उल्लेखनीय है कि भारत में संक्रमण के मामले बढ़कर 1 करोड़ 13 लाख 33 हजार 728 हो गए हैं। इसके साथ ही मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 1 लाख 58 हजार 446 हो गया है। हालांकि भारत में 2 लाख के लगभग ही एक्टिव केस हैं, वहीं अब तक 1 करोड़ 9 लाख 73 हजार 260 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 
 
ये भी पढ़ें
देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की बोगी में लगी आग