शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Outbreak of Coronavirus in Marathwada region
Written By
Last Updated : शनिवार, 13 मार्च 2021 (09:50 IST)

महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद में भी सोमवार तक लॉकडाउन, मराठवाड़ा में 1,641 नए मामले

महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद में भी सोमवार तक लॉकडाउन, मराठवाड़ा में 1,641 नए मामले - Outbreak of Coronavirus in Marathwada region
औरंगाबाद। महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के 8 जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस (कोविड​​-19) महामारी के 1,641 नए मामले सामने आए और इस दौरान 12 लोगों की इस बीमारी से मौतें हुई हैं। कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए औरंगाबाद में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है।
लॉकडाउन शनिवार मध्य रात्रि से शुरू होगा और सोमवार सुबह छह बजे खत्म होगा। सरकारी कार्यालयों, मेडिकल स्टोर, अस्पतालों और आपातकालीन सेवाओं में लगे वाहनों को कर्फ्यू से छूट दी जाएगी।
 
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सभी जिला मुख्यालयों से एकत्र आंकड़ों के अनुसार क्षेत्र के 8 जिलों में से औरंगाबाद जिला कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित रहा। यहां 617 मामले और 6 मौतें दर्ज की गईं। औरंगाबाद जिले में अब तक 57,755 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनमें से 5,569 एक्टिव मामले हैं।
 
इसके बाद नांदेड़ में 360 मामले और 2 की मौत, जालना में 253 नए मामले और 1 की मौत, बीड़ में 163 नए मामले और 1 की मौत, परभणी ने 44 मामले और 1 की मौत, उस्मानाबाद में 27 मामले और 1 की मौत, लातुर में 128 मामले और हिंगोली में 49 मामले सामने आए हैं।
ये भी पढ़ें
इटली में Corona की नई लहर से Lockdown, जॉनसन एंड जॉनसन का टीका लगाने की दी अनुमति