• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Night curfew may be imposed in Bhopal, Indore
Last Updated : शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (22:37 IST)

भोपाल, इंदौर में रविवार या सोमवार से लग सकता है नाइट कर्फ्यू, सोशल डिस्टेंसिंग ‌के लिए दुकानों पर लगेंगी रस्सियां, आयोजनों पर भी कुछ पाबंदी

भोपाल, इंदौर में रविवार या सोमवार से लग सकता है नाइट कर्फ्यू, सोशल डिस्टेंसिंग ‌के लिए दुकानों पर लगेंगी रस्सियां, आयोजनों पर भी कुछ पाबंदी - Night curfew may be imposed in Bhopal, Indore
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले शहर इंदौर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद रविवार या सोमवार से नाईट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। आज कोरोना समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ‌ने दोनों जिलों में लगातार कोरोना के बढ़ते केस पर चिंता जताते हुए कहा कि भोपाल और इंदौर जिले में रविवार या सोमवार से नाईट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने इन दोनों जिलों में हॉल में होने वाले आयोजनों में क्षमता से आधे लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

प्रदेश में तेजी से बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या ने एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है। भोपाल और इंदौर में लगातार कोरोना के नए मरीजों की संख्या पर मुख्यमंत्री‌ शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताते हुए कहा कि अगर एक-दो दिन में स्थिति नहीं सुधरी तो दोनों ही शहरों में रात का कर्फ्यू लगा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कोरोना समीक्षा बैठक में अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए। इसके साथ मुख्यमंत्री ने ‌आयोजनों के लिए नई गाइडलाइन भी जारी करने के निर्देश गृह विभाग को दिए। अब इन दोनों जिलों बंद हॉल  में होने वाले आयोजनों में हॉल की कुल क्षमता से 50 फ़ीसदी से ज्यादा लोग नहीं शामिल हो पाएंगे।

मुख्यमंत्री ‌ने दुकानों पर सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने के निर्देश दिए है।‌इंदौर,भोपाल सहित ऐसे जिले जहां  10 से अधिक कोरोना के एक्टिव केस है वहां दुकानदारों को अपनी दुकान के सामने रस्सी लगानी होगी जिससे दुकान पर आने वाले ग्राहकों के मध्य पर्याप्त दूरी रखी जाए। ग्राहकों को सैनिटाइजर का उपयोग करने और मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। जो दुकानदार इन सुरक्षा उपायों का पालन नहीं करेंगे उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर सहित महाराष्ट्र की सीमा से लगे जिलों में कोरोना संक्रमण को रोकने विशेष सतर्कता बरती जाए। महाराष्ट्र से आने वाले ट्रेनों और बसों में आने वाले यात्रियों की थर्मल जाँच की जाए और रोको-टोको अभियान के अंतर्गत मास्क और अन्य उपायों के लिए प्रेरित किया जाए। महाराष्ट्र से होने वाले आवागमन को सीमित करने के संबंध में भी बैठक में विचार किया गया।

बैठक में बताया गया कि आज इंदौर में 219, और भोपाल में 138 कोरोना के नए प्रकरण आए हैं। इसी तरह जबलपुर में 26, ग्वालियर में 25, छिंदवाड़ा में 19, बुरहानपुर में 16, खरगोन में 16, रतलाम में 15, उज्जैन में 15, बैतूल में 13, सागर में 11, रीवा में 10 और खंडवा में 9 प्रकरण दर्ज हुए हैं। प्रदेश में कोरोना से संक्रमित 603 नए व्यक्ति मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव प्रकरणों की संख्या 4094 है। गत 7 दिनों मे औसत प्रतिदिन 490 कोरोना संक्रमित प्रकरण संख्या दर्ज की गई है। औसत रिकवरी दर 96.7 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें
क्वाड विकसित हो चुका है, इसका एजेंडा वैश्विक भलाई की ताकत बनेगा : प्रधानमंत्री मोदी