• Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. शहडोल
Written By Naidunia
Last Modified: शहडोल , शुक्रवार, 20 जनवरी 2012 (10:36 IST)

7 गांव के 75 किसानों की फसलें पाला से प्रभावित

नुकसान
सोहागपुर तहसीलदार एसएन मिश्रा के द्वारा राजस्व अमले से कराए गए सर्वे के मुताबिक सोहागपुर विकासखण्ड के सात गांव के 75 किसानों की फसल पाला से प्रभावित हुई है।


तहसीलदार के मुताबिक सिंहपुर, कर्री, भानपुर, मिठौरी आदि गांवों की तकरीबन चालीस हेक्टेयर में बाई गई खरीफ की फसल प्रभावित हुई है। उन्होंने बताया कि सर्वे कराया जा रहा है और किसानों को इसका हर्जाना भी दिलाया जाएगा।