गुरुवार, 10 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. शहडोल
Written By Naidunia
Last Modified: शहडोल , मंगलवार, 17 जनवरी 2012 (01:10 IST)

सेंधमारी कर रुपए व गहने चुराए

वारदात
शनिवार की रात कछहारी के ग्राम बलबहरा में अज्ञात चोरों ने घर के दीवार की ईंटें निकालकर सेंधमारी करते हुए 50 हजार रुपए नकद एवं चांदी के गहने पार कर दिए। नकदी सहित चोरी गए जेवरात की कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को पकड़ने का दावा किया।


पुलिस ने बताया कि ग्राम बलबेहरा के बुद्धसेन कहार पिता ईश्वरदीन कहार के घर में शनिवार रात अज्ञात चोर दीवार से ईंटें निकाल घर में घुस गए और 50 हजार रुपए नकद तथा आधा किलो चांदी के गहने चुरा लिए। पीड़ित पक्ष ने रविवार को केशवाही चौकी में चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। खबर मिलते ही एसडीओपी धनंजय शाह एवं बुढ़ार थाना प्रभारी देवेश पाठक घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने बारीकी से जांच-पड़ताल की। चोरों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्ते को भी लाया गया। इस घटना में चोरों ने सिर्फ नकदी और गहने ही पार किए जबकि कपड़े एवं खाली अटैची और बैग घर के बाहर फेंककर चले गए।