Last Modified: झाबुआ ,
मंगलवार, 18 अक्टूबर 2011 (01:39 IST)
रायपुरिया में झमााझम वर्षा
सोमवार शाम 5 बजे रायपुरिया में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई। इसका क्रम 45 मिनट तक चला। इससे सड़कों पर पानी बह निकला। वहीं दीपावली के लिए की गई लिपाई-पुताई भी पूरी तरह धुल गई। अब लोगों को दोहरी मार झेलना पड़ेगी। किसानों को भी नुकसान होगा। समाचार लिखे जाने तक बारिश जारी थी।