• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. twinkle khanna tweet karwachauth social media reaction
Written By

#WebViral ट्विंकल खन्ना के करवाचौथ ट्वीट पर सोशल मीडिया का रिएक्शन

twinkle khanna
अक्षय कुमार की पत्नी और प्रसिद्ध बॉलीवुड अदाकारा ट्विंकल खन्ना ने करवाचौथ को लेकर सोशल मीडिया पर अपने विचार पोस्ट किए। इसके बाद यूजर्स दो ग्रुप में बट गए और जमकर इस बारे में अपने विचार रखे। जानिए क्या है सोशल मीडिया का ट्विंकल खन्ना के करवाचौथ को लेकर उठाए गए सवाल पर रिएक्शन।

 
ट्विंकल खन्ना ने करवाचौथ क्यों किया जाना चाहिए इसको लेकर सवाल पूछा था। एक यूजर ने लिखा कि वे भी ट्विंकल के विचारों से सहमत हैं। पत्नियों का करवाचौथ का व्रत रखना पुरूषों पर अतिरिक्त दबाव बनाता है।

एक अन्य यूजर ट्विंकल खन्ना से नाराजगी दिखाते हुए लिखते हैं कि उन्हें आशा है आदमी पत्नियों की जल्दी मौत नहीं चाहते जैसी की ट्विंकल की इच्छा है। 

 
एक यूजर ट्विंकल से खासे नाराज लगे। उन्होंने ट्विंकल के लिए लिखा कि वे चाहती हैं कि पतियों की उम्र लंबी न हो। 


 
 
गौरतलब है कि ट्विंकल ने ट्विटर पर लिखा था कि आजकल के समय में 40 की उम्र तक आते-आते आप दूसरी शादी की ओर बढ़ रहे होते हैं ऐसे में उस शख्स के लिए व्रत रखने का क्या फायदा जिसके साथ आप पूरी जिंदगी रहना नहीं चाहतीं। एक अन्य ट्वीट के माध्यम से ट्विंकल ने लिखा था कि मैंने 100 देशों के ज्यादा उम्र तक जीने वाले पुरुषों के रिकॉर्ड जांचे। वो बिना किसी व्रत के भारतीय पुरुषों से ज्यादा जीते हैं। 
ये भी पढ़ें
#WebViral क्या चाय बनाना हो सकता है इतना मुश्किल? (वीडियो)