शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Translucent Butterfly pic goes viral in social media, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (13:48 IST)

Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल Translucent Butterfly की तस्वीर का सच जानें...

Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल Translucent Butterfly की तस्वीर का सच जानें... - Translucent Butterfly pic goes viral in social media, fact check
सोशल मीडिया पर इन ‍दिनों एक बेहद अनोखी तितली की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में तितली के पंख पानी के बुलबुले के समान ट्रांस्लुसेंट नजर आ रहे हैं। फेसबुक पर यूजर्स इस तस्वीर को ‘ट्रांस्लुसेंट बटरफ्लाई’ के नाम से शेयर कर रहे हैं।

क्या है वायरल-

एक ट्विटर यूजर ने तस्वीर शेयर करते हुए दावा किया है कि ये दुर्लभ तितली दक्षिण अमेरिका में पाई गई है।



क्या है सच-

वायरल तस्वीर एक फोटोशॉप्ड फोटो है। इस तस्वीर को टाइसी (Tyeise) नामक एक डिजाइनर ने ऑनलाइन क्रिएटिव मार्केटप्लेस ‘डिजाइन क्राउड’ के एक प्रतियोगिता के लिए साल 2011 में बनाई थी। इस फोटोशॉप्ड फोटो को ‘बबल रैप 4’ प्रोजेक्ट के लिए डिजाइन किया गया था। इसे 5 में से 4 स्टार मिले थे।

हालांकि, ट्रांस्पेरेंट पंख वाली तितली (Glasswing Butterfly) की एक दुर्लभ प्रजाति ‘ग्रेटो ओटो’ (Greto Oto) वास्तव में मौजूद है। तितली की यह प्रजाति सेंट्रेल और दक्षिण अमेरिका में पाई जाती है।

डिजाइनर टाइसी ने फोटोग्राफर इरविन बॉलविद द्वारा साल 2008 में ली गई एक ग्रेटा ओटो तितली की तस्वीर का ही इस्तेमाल किया है।
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : तमिलनाडु राजभवन में 84 लोगों का COVID19 टेस्ट पॉजिटिव