• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. taxi driver save girl drunkard men
Written By

#WebViral बुजुर्ग टैक्सी ड्राइवर ने लड़की को शराबियों से बचाया

taxi driver
अगर किसी में अच्छाई करने का जज्बा हो तो उम्र आड़े नहीं आती। एक बुजुर्ग टैक्सी ड्राइवर की बहादुरी और तेज सोच ने एक मासूम लड़की को शराबियों के चंगुल से बचाया। सोशल मीडिया पर इन बुजुर्ग की यह अच्छाई जमकर वायरल हो रही है। 


 
 
अगर लड़कियों को घर के बाहर देर हो जाए तो भारत के अमूमन हर शहर में खतरा मंडराने लगता है। ऐसे में अगर कुछ नागरिक अपना फर्ज पूरा करें तो मासूम लड़कियां सकुशल अपने घर पहुंच जाती हैं। ऐसा ही काम एक वृद्ध टैक्सी चालक ने किया और सोशल मीडिया को अपना हीरो मिल गया। 
 
यह बुजुर्ग पिछले 35 सालों से टैक्सी चलाते हैं। कुछ साल पहले उन्होंने कुछ शराबियों को सडक पर एक लड़की का पीछा करते देखा। रात आधी गुजर चुकी थी और करीब 12:30 बजे लड़की को मुश्किल में देख, वृद्ध टैक्सी ड्राइवर ने तेज आवाज में हॉर्न लगातार बजाया। इसके बाद शराबी वहां से भाग गए। 
 
वृद्ध की इस अच्छाई पर सोशल मीडिया जमकर फिदा है। इस कहानी को 2,000 से ज्यादा शेयर किया जा चुका है और 28,000 लाइक्स मिल चुके हैं। 

photo courtesy : social media 
 
ये भी पढ़ें
मुश्किल में वरुण गांधी, हथियार कारोबारी अभिषेक ने किया बचाव