क्या है वायरल-
Aman Thakur नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा- ‘बिग ब्रेकिंग: हिंदुओं के शेर सिंघम अजय_देवगन ने तानाजी फिल्म के पहले दिन की पूरी कमाई श्रीराम_मंदिर अयोध्या के लिए अर्पण करने का किया ऐलान। जय श्री राम’।
-:- बिग ब्रेकिंग -:-
— Aman Thakur (@ThakurSahab9494) January 12, 2020
हिंदुओं के शेर सिंघम #अजय_देवगन ने #तानाजी फिल्म के पहले दिन की पूरी कमाई #श्रीराम_मंदिर अयोध्या के लिए अर्पण करने का किया ऐलान।
जय श्री राम pic.twitter.com/u0FyybFXQv
इस पोस्ट को लगभग 5500 लोगों ने लाइक किया है और 1300 बार रीट्वीट किया गया है।
कई अन्य ट्विटर यूजर्स ने भी ऐसा ही दावा किया है।
तानाजी फिल्म की पहले दिन की कमाई राम मंदिर के लिए दान करेंगे।
— surender dhaker (@DhakerSurender) January 13, 2020
The real hero... pic.twitter.com/PO00n7aAuH
अजय देवगन तानाजी फिल्म की पहली कमाई राम मंदिर के लिए दान कर दिए, आपको पूरे देश की तरफ से अभिनंदन#जय_श्रीराम pic.twitter.com/b8mWCl59zK
— Panda अjay Shrimali (@shrimali5151) January 12, 2020
तानाजी फिल्म की पहले दिन की कमाई जाएगी राम मंदिर निर्माण में pic.twitter.com/Dt3QXXDxu5
— Mukesh Gujjar (@Mukeshgujjar22) January 11, 2020
क्या है सच-
हमने अजय देवगन के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को खंगाला, लेकिन वहां ऐसी कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। हालांकि, उन्होंने 14 जनवरी को ट्वीट कर यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जरूर जताया है।
Thank you Shri Yogi Adityanathji for making #TanhajiTheUnsungWarrior Tax-Free in Uttar Pradesh. I would also be delighted Sir if you watched our film @myogiadityanath #TanhajiUnitesIndia
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 14, 2020
यूपी सरकार की तरफ से दान मिलने जैसी ऐसी कोई जानकारी नहीं आई है। इंटरनेट पर भी हमें ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली। अगर अजय देवगन ने ऐसी कोई घोषणा की होती तो इसे मीडिया में प्रमुखता से कवर किया जाता।
बता दें कि कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए हमले के बाद अजय देवगन और टोटल धमाल की टीम ने शहीद जवानों के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता राशि दी थी।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि अजय देवगन ने राम मंदिर के लिए ‘तान्हाजी’ की पहले दिन की कमाई दान करने की घोषणा नहीं की है, वायरल खबर फेक है।
