मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. No Sheikh did not sing jo ram ka nahi mere kaam ka nahi in front of Sushma Swaraj
Written By
Last Updated : मंगलवार, 6 नवंबर 2018 (12:16 IST)

जब शेख ने गाया ‘जो राम का नहीं, मेरे काम का नहीं’ तो सुषमा स्वराज ने बजाई तालियां, जानिए वायरल वीडियो का सच..

जब शेख ने गाया ‘जो राम का नहीं, मेरे काम का नहीं’ तो सुषमा स्वराज ने बजाई तालियां, जानिए वायरल वीडियो का सच.. - No Sheikh did not sing jo ram ka nahi mere kaam ka nahi in front of Sushma Swaraj
अयोध्या में राम मंदिर बनाने की मांग अब और तेज हो गई है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के सामने एक शेख गाना गाते ‍दिख रहा है। गाने के बोल हैं- ‘जो राम का नहीं, मेरे काम का नहीं.. बोलो राम मंदिर कब बनेगा, पूछे राम भक्तों से अयोध्या.. जा रही है आबरू.. महासंग्राम चाहिए, आज कलयुग में राम भक्तों को अपना राम चाहिए.. अब अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण चाहिए..’। गाने के बोल सुनकर सुषमा स्वराज मुस्कुरा रही हैं और खुशी से तालियां भी बजाने लगती हैं।

Politics Solitics नाम के फेसबुक पेज ने पिछले गुरुवार को यह वीडियो शेयर किया था, जो अब तक 29,000 से ज्यादा बार शेयर हो चुका है और लगभग 16000 लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है।



क्या है सच्चाई..

आपको बता दें कि यह पोस्ट फेक है। हालांकि, यह वीडियो पूरी तरह से फेक नहीं है, लेकिन इसे अलग-अलग फेसबुक पेजों पर गलत सन्दर्भ के साथ शेयर किया जा रहा है। दरअसल, पिछले महीने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज कुवैत दौरे पर थीं। इसी दौरे में अक्टूबर 30, 2018 को एक कार्यक्रम के दौरान कुवैती गायक मुबारक अल-राशिद ने बापू का भजन ‘वैष्णव जन’ गाकर सभी को मन्त्रमुग्द्ध कर दिया था। वेबदुनिया ने भी इस खबर को प्रकाशित किया था।

न्यूज एंजेंसी ANI ने उस कार्यक्रम का वीडियो शेयर किया था।



राजेश जिंदल नाम के फेसबुक यूजर्स ने भी इस कार्यक्रम का एक वीडियो शेयर कर लिखा है- ‘जब कुवैती शेख ने गाया भजन तो सुषमा स्वराज भी हुई हैरान, ये भारत की बढ़ती ताकत और फैलती हिन्दू संस्कृति की झलक है, हमारे यहां तो राष्ट्रगान, वंदे मातरम और भारत माता की जय बोलने पर भी लोगों का मजहब खतरे में आ जाता है।’



हमारी पड़ताल में सुषमा स्वराज के सामने शेख का ‘जो राम का नहीं, मेरे काम का नहीं’ गाना गाने का वीडियो फेक साबित हुआ।
ये भी पढ़ें
गायब हुए तेजप्रताप बनारस में प्रकट हुए, मान-मनौव्वल के बाद नहीं लौटे पटना