शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Kuwait, Singer Vaishnava Jan
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 अक्टूबर 2018 (12:24 IST)

कुवैत के गायक ने विदेश मंत्री के सामने गाया महात्मा गांधी का भजन

कुवैत के गायक ने विदेश मंत्री के सामने गाया महात्मा गांधी का भजन - Kuwait, Singer Vaishnava Jan
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज अपनी दो दिवसीय सफल कतर यात्रा के बाद मंगलवार को कुवैत पहुंचीं। यहां उनका शानदार स्वागत किया गया। कुवैत में वे कई द्विपक्षीय बैठकों में शिरकत करेंगी और दो दिनों की यात्रा में भारतीय समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगी। यात्रा के पहले दिन एक कार्यक्रम में कुवैत के गायक मुबारक अल-राशिद ने गाया बापू का भजन 'वैष्णव जन' गाया। 

 
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी इस समारोह में मौजूद थीं। इससे पहले सऊदी अरब के प्रसिद्ध गायक यासिर हबीब ने भी गांधी के इस भजन को गाकर प्रेम शांति और सद्भाव का संदेश दिया था। इस बार महात्मा गांधी की 150वीं जन्मशती मनाई गई।