गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. वेब-वायरल
  4. Muslim girl expelled from Kerala madrasa for wearing bindi
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 जुलाई 2018 (14:30 IST)

Web Viral: मुस्लिम बच्ची ने लगाया चंदन का टीका तो मदरसे ने बाहर निकाला

Web Viral: मुस्लिम बच्ची ने लगाया चंदन का टीका तो मदरसे ने बाहर निकाला - Muslim girl expelled from Kerala madrasa for wearing bindi
माथे पर चंदन का टीका लगाकर मदरसे पहुंचने के कारण कथित तौर पर केरल के एक मदरसे ने एक बच्ची को बाहर निकाल दिया है। छात्रा के पिता ने इस घटना की पूरी जानकारी फेसबुक पर साझा की, जिसके बाद यह पोस्ट वायरल हो गया।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..

उमर मलयिल नामक शख्स ने फेसबुक पर लिखा कि उनकी 10 साल की बेटी हिना पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी काफी आगे रहती है। उन्होंने लिखा, ‘एक शॉर्ट फिल्म में ऐक्टिंग के लिए मेरी बेटी ने माथे पर चंदन का टीका लगाया था। इस वजह से उसे मदरसे से बाहर निकाल दिया गया’।



उमर ने मदरसा प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा, वैसे हम भाग्यशाली हैं कि उन्होंने इसके लिए उसे और कड़ी सजा नहीं सुनाई। मलयालम भाषा में लिखी गई इस पोस्ट को अब तक लगभग 8.4 हजार लोगों ने लाइक किया है और लगभग 3000 लोग इसे शेयर कर चुके हैं।

उमर ने लिखा कि उनकी बेटी स्कूल और जिला लेवल पर कई इनाम भी जीत चुकी है। उमर की पोस्ट वायरल होने के बाद कुछ लोग मदरसे के इस कदम को गलत बता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि मदरसे का फैसला सही है क्योंकि चंदन का टीका इस्लाम और शरियत के खिलाफ है।
ये भी पढ़ें
निर्भया मामला : फांसी की सजा बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई दोषियों की गुहार