#WebViral 'इस इंडियन को निकालो' हुआ वायरल, पाकिस्तान को इंडियन से परेशानी
उरी अटैक ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच की कड़वाहट को गहरा कर दिया है। यह गहराई इतनी हो गई कि एक भारतीय पत्रकार को पाकिस्तान में एक प्रेस कांफ्रेस से 'इंडियन' कहकर बाहर निकालने की बात कही गई। जानिए क्यों सोशल मीडिया पर 'इस इंडियन को निकालो' जमकर वायरल हो रहा है।
न्यूयोर्क में एनडीटीवी की पत्रकार नम्रता बरार को पाकिस्तान के फॉरेन सेकेटरी अहमद चौधरी की प्रेस कांफ्रेस के दौरान बाहर जाने को कहा गया। 'इस इंडियन को निकालो' वह शब्द थे जिनका वहां इस्तेमाल किया गया। नम्रता बरार ने स्वयं ट्वीट के जरिए इस घटना के बारे में जानकारी दी।
रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रेस कांफ्रेस में किसी भारतीय को शामिल होने की इजाजत नहीं थी। यह पाकिस्तान के द्वारा रखी गई थी। जैसे ही इस घटना की खबर सोशल मीडिया पर पहुंची, 'इस भारतीय को निकालो' जमकर ट्रेंड करने लगा। जहां कुछ भारतीयों को खासी नाराजगी है, कुछ इसे पाक का मजाक बनाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।