शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. farmers protest tractor rally police lathicharge injured farmer photo, fact check
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (13:24 IST)

Fact Check: क्या ट्रैक्टर रैली के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुआ ये किसान? जानिए पूरा सच

Fact Check: क्या ट्रैक्टर रैली के दौरान पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुआ ये किसान? जानिए पूरा सच - farmers protest tractor rally police lathicharge injured farmer photo, fact check
नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में निकाली गई ट्रैक्टर मार्च हिंसक हो गई। किसानों को काबू करने के लिए कई जगह आंसू गैस छोड़ी गई तो कई जगह पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक सिख शख्स की पीठ पर गंभीर चोट के निशान दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पुलिस ने ट्रैक्टर मार्च में शामिल इस किसान को बेरहमी से पीटा है।

देखें पोस्ट-






क्या है सच-

हमने वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ये फोटो हरियाणा टाइम्स के फेसबुक पेज पर 17 जून, 2019 के एक पोस्ट में मिली।



कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च करने पर हमें नवोदय टाइम्स की वेबसाइट पर इस फोटो के साथ खबर मिली। इस खबर के मुताबिक, यह फोटो दिल्ली के मुखर्जी नगर की 2019 की एक घटना की है। एक सिख ऑटो चालक और एक पुलिसकर्मी के बीच झगड़ा हो गया था जिसके बाद उस ऑटो चालक ने अपने बचाव के लिए कृपाण निकाल लिया। जिसके बाद पुलिसवालों ने इकट्ठा होकर ऑटो चालक को जमकर पीटा था।

वेबदुनिया की पड़ताल में सोशल मीडिया पर वायरल दावा फेक निकला। वायरल हो रही फोटो दो साल पुरानी है।
ये भी पढ़ें
Live Updates: वित्त मंत्री सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया, लोकसभा 1 फरवरी तक स्थगित