गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Live Updates : 1st day of budget session
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (13:36 IST)

Live Updates: वित्त मंत्री सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया, लोकसभा 1 फरवरी तक स्थगित

Live Updates:  वित्त मंत्री सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया, लोकसभा 1 फरवरी तक स्थगित - Live Updates : 1st day of budget session
नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही शुक्रवार को संसद के बजट सत्र की शुरुआत हुई। बजट सत्र के पहले दिन से जुड़ी हर जानकारी...


01:32 PM, 29th Jan
-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया। 
-संसद की लोकसभा की कार्यवाही 1 फरवरी तक स्थगित। 

01:05 PM, 29th Jan
-किसान आंदोलन को लेकर सरकार में बैठकों का दौर जारी
-बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, गडकरी भी शामिल। 
-बैठक में बजट सत्र की रणनीति पर भी चर्चा

12:03 PM, 29th Jan
-अयोध्या भव्य राम मंदिर का निर्माण। 
-जीवन ज्योति योजना से 9 करोड़ लोगों को जोड़ा।
-भारत विश्‍व का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता।
-इंद्रधनुष योजना से 3.5 करोड़ बच्चों का टीकाकरण
-देश में 10 करोड़ मोबाइल बनवाए गए।
-कई अप्रासंगिक कानून खत्म किए गए।
-41 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खुले।
-जम्मू कश्मीर के लोगों को नए अधिकार मिले।

11:55 AM, 29th Jan
-राष्ट्रपति ने कहा कि चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर तक सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल हो, अटल टनल हो या फिर चार धाम सड़क परियोजना, हमारा देश विकास के कार्यों को आगे बढ़ाता रहा।
-दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा का गौरव अपने साथ रखने वाले केवड़िया से अब देश के अनेक शहरों से सीधे ट्रेनें भी चलने लगी हैं।
-गुजरात के हजीरा और घोघा के बीच शुरू की गई रो-पैक्स फेरी सेवा हो या फिर केवड़िया और साबरमती रिवर फ्रंट के बीच सी-प्लेन सेवा, ये भारत में वॉटर ट्रांसपोर्ट को नया आयाम दे रहे हैं।
-शहरों में गरीबों के लिए स्वीकृत एक करोड़ से अधिक घरों में से करीब 40 लाख का निर्माण पूरा हो चुका है।

11:48 AM, 29th Jan
-भारत में विदेशी निवेश बढ़ा।
-3 लाख करोड़ रुपए की इमरजेंसी क्रेडिट गारंटी योजना, मुश्किल में फंसे MSMEs के लिए 20 हजार करोड़ की विशेष योजना और Fund of Funds जैसे प्रयासों ने लाखों लघु उद्यमियों को लाभ पहुंचाया है।
-उन्होंने कहा कि GeM  पोर्टल से देश के दूर दराज वाले क्षेत्रों के MSMEs को सरकारी खरीद में पारदर्शिता के साथ-साथ अधिक भागीदारी भी मिल रही है।

11:31 AM, 29th Jan
-लघु उद्योग को सशक्त किया जा रहा है।
-ई हाट को शिल्पकारों से जोड़ा जा रहा है।
-एक रुपए में सैनेटरी नैपकिन देने की योजना।
-देश में मातृ मृत्यु दर में कमी आई।

11:26 AM, 29th Jan
-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि 26 जनवरी को तिरंगे का अपमान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण।
-पवित्र दिन का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण।
-कानून का गंभीरता से पालन करना जरूरी।

11:25 AM, 29th Jan
-राष्ट्रपति ने कहा कि आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत देश में 1.5 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिला।
-इससे इन गरीबों के 30 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा, खर्च होने से बचे हैं.
-आज देश के 24 हजार से ज्यादा अस्पतालों में से किसी में भी आयुष्मान योजना का लाभ लिया जा सकता है।
-प्रधानमंत्री भारतीय जन-औषधि योजना के तहत देश भर में बने 7 हजार केंद्रों से गरीबों को बहुत सस्ती दर पर दवाइयां मिल रही हैं।

11:22 AM, 29th Jan
-100 से ज्यादा किसान रेल चलाई गई।
-कृषि को लाभकारी बनाने की दिशा में काम
-पशुधन स्थापित करने की दिशा में बड़ा काम
-अन्नदाता को ऊर्जा दाता बनाने की योजना।

11:20 AM, 29th Jan
-आत्मनिर्भरता से सकारात्मक बदलाव।
-देश में 80 प्रतिशत छोटे किसान, सरकार MSP पर रिकॉर्डतोड़ खरीदारी कर रही है।
-सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू की।
-किसानों को ज्यादा उपज का विकल्प मिला।
-किसानों को लागत से डेढ़ गुना भाव मिल रहा है।
-कृषि सुधार का लाभ छोटे किसानों को मिला।
-सरकार ने 3 कृषि बिल पारित किए। सरकार कृषि कानूनों पर भ्रम दूर कर रही है।

11:11 AM, 29th Jan
-राष्‍ट्रपति ने कहा, चुनौती कितनी ही बड़ी क्यों न हो, न हम रुकेंगे और न भारत रुकेगा।
-सरकार ने कई योजनाएं साथ चलाई, हर वर्ग का ख्याल रखा।
-सरकार ने गरीबों का ख्याल रखा।
-आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ना होगा।
-कोरोना टीका में भारत आत्मनिर्भर।
-सरकार के सटीक फैसले से लाखों का जीवन बना।

11:06 AM, 29th Jan
-राष्‍ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा, देशवासियों ने अपने साहस का परिचय दिया।
-कोरोना काल में हमने कई लोगों को खोया।
-सीमा पर भी अप्रत्याशित तनाव बढ़ा।
-आर्थिक पैकेज की घोषणा हुई।

10:58 AM, 29th Jan
-संसद पहुंचे राष्ट्रपति
-उपराष्‍ट्रपति वेंकैया नायडू और पीएम मोदी ने किया राष्‍ट्रपति का स्वागत।
-थोड़ी देर में शुरू होगा संसद का बजट सत्र

10:40 AM, 29th Jan
-संसद पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में शुरू होगा संसद का बजट सत्र।
-पीएम मोदी ने कहा कि दशक का पहला आज से शुरू हो रहा है।
-भारत के भविष्‍य के लिए महत्वपूर्ण सत्र। सपनों को तेज गति से सिद्ध करने का वक्त।

10:17 AM, 29th Jan
-बसपा भी राष्‍ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी। 
-19 विपक्षी दल राष्‍ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद में मौजूद नहीं रहेंगे।
-कुछ ही देर में संसद पहुंचेंगे पीएम मोदी।

07:48 AM, 29th Jan
-सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों को संबोधित करेंगे राष्‍ट्रपति कोविंद।
-कांग्रेस, NCP, नेशनल कांफ्रेंस, द्रमुक, तृणमूल कांग्रेस, शिवसेना समेत 16 विपक्षी दलों ने किया राष्ट्रपति के अभिभाषण के बहिष्कार का फैसला।
-विपक्षी दलों ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन हिंसा की जांच कराने की भी मांग की है।
-किसान आंदोलन के चलते हंगामे के आसार

07:47 AM, 29th Jan
-आज सदन में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश किया जाएगा।
-एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार का तीसरा बजट पेश करेंगी। ये बजट ऐतिहासिक होगा, क्योंकि इस बार ये पेपरलेस होगा।
 
 

07:47 AM, 29th Jan
-कोविड-19 महामारी के कारण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया जा सका था।
-बजट सत्र में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।
-लोकसभा एवं राज्यसभा की कार्यवाही 5-5 घंटे की पालियों में संचालित होगी।
-राज्यसभा की कार्यवाही सुबह की पाली में और लोकसभा की कार्यवाही शाम की पाली में चलेगी।
ये भी पढ़ें
Live Updates : सिंघू बॉर्डर पर लोगों और किसानों में झड़प, दोनों और से चले पत्थर, पुलिस का लाठीचार्ज...