• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Crowd increased at UP Gate in Kisan movement
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 29 जनवरी 2021 (11:09 IST)

Farmers Protest: चेतावनी के बावजूद यूपी गेट पर भीड़ बढ़ी, अतिरिक्त बल को हटाया

Farmers Protest: चेतावनी के बावजूद यूपी गेट पर भीड़ बढ़ी, अतिरिक्त बल को हटाया - Crowd increased at UP Gate in Kisan movement
गाजियाबाद। गाजियाबाद प्रशासन द्वारा यूपी गेट पर प्रदर्शन स्थल को खाली करने की अंतिम चेतावनी दिए जाने के बावजूद भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के सैकड़ों सदस्य शुक्रवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर डटे रहे। यहां एकत्रित लोगों की संख्या रातभर में बढ़ गई। यहां राकेश टिकैत की अगुवाई में बीकेयू के सदस्य 28 नवंबर से ही प्रदर्शन कर रहे हैं।
बीकेयू के आह्वान पर आंदोलन में शामिल होने के लिए पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद और बुलंदशहर जिलों से बड़ी संख्या में किसान शुक्रवार तड़के यूपी गेट पहुंचे जबकि रात में यहां सुरक्षाबलों की संख्या को कम किया गया। गाजीपुर में यूपी गेट पर आमना-सामने होने की स्थिति बन रही है। गुरुवार शाम को प्रदर्शन स्थल पर बार-बार बत्ती गुल हुई थी।
गाजियाबाद जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी आधी रात को प्रदर्शनस्थल पहुंचे और वहां हालात का जायजा लिया। यहां पर गुरुवार से सैकड़ों सुरक्षाकर्मी तैनात हैं।आधिकारिक निर्देशों के बाद पीएसी और आएएफ के जवानों समेत कई सुरक्षाकर्मी आधी रात को प्रदर्शन स्थल से चले गए थे। रात को 1 बजे टिकैत अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन स्थल दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर डटे रहे। इस स्थान को दोनों ओर से बंद किया गया है तथा यहां सामान्य यातायात बाधित हो गया है।
 
यूपी गेट पर करीब 500 प्रदर्शनकारी हैं तथा पश्चिमी उत्तरप्रदेश से यहां और किसान आ रहे हैं। गाजियाबाद के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शन स्थल से अतिरिक्त सुरक्षा बल को हटा लिया गया है और वहां पर बहुत कम संख्या में जवान तैनात हैं। उन्होंने कहा कि गुरुवार शाम से यूपी गेट पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती के कारण तनाव बढ़ रहा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Mahatma Gandhi : महात्मा गांधी का जीवन परिचय