क्या गर्म नारियल पानी बचा सकता है कैंसर से...जानिए सच...
सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से शेयर किया जा रहा है। इसमें दावा किया गया है कि गर्म नारियल पानी पीने से कैंसर से बचा जा सकता है और देश के सबसे बड़े कैंसर अस्पताल टाटा मेमोरियल के डायरेक्टर डॉ. बादवे ने इसकी पुष्टि की है।
क्या है वायरल-
वायरल मैसेज में लिखा गया है- 'गर्म नारियल पानी आपको जीवन भर कैंसर से बचा सकता है। गर्म नारियल केवल कैंसर कोशिकाओं को मारता है! एक कप में 2 से 3 पतले नारियल के फाक काटें, गर्म पानी डालें, यह "क्षारीय पानी" बन जाएगा, हर दिन पिएं, यह किसी के लिए भी अच्छा है। गर्म नारियल पानी एक कैंसर-रोधी पदार्थ छोड़ता है, जो चिकित्सा क्षेत्र में कैंसर के प्रभावी उपचार में नवीनतम प्रगति है। गर्म नारियल के रस का अल्सर और ट्यूमर पर प्रभाव पड़ता है। सभी प्रकार के कैंसर को रोकने के लिए साबित। नारियल के अर्क के साथ इस प्रकार का उपचार केवल घातक कोशिकाओं को नष्ट करता है, यह स्वस्थ कोशिकाओं को प्रभावित नहीं करता है। इसके अलावा, नारियल के रस में अमीनो एसिड और नारियल पॉलीफेनोल उच्च रक्तचाप को नियंत्रित कर सकते हैं, प्रभावी रूप से गहरी शिरा घनास्त्रता को रोक सकते हैं, रक्त परिसंचरण को समायोजित कर सकते हैं और रक्त के थक्कों को कम कर सकते हैं।'
क्या है सच-
हमने पाया कि यह मैसेज इस साल के शुरुआत में भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जब हमने इंटरनेट पर 'hot coconut water, Tata memorial' कीवर्ड्स से सर्च किया, तो हमें टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक न्यूज रिपोर्ट मिली।
18 मई 2019 के
TOI की इस रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ने बयान जारी कर कहा है कि यह वायरल मैसेज गलत है क्योंकि ऐसा कोई वैज्ञानिक आंकड़ा नहीं है जो यह बताता हो कि गर्म नारियल पानी कैंसर का इलाज कर सकता है। डॉ. बादवे के हस्ताक्षर वाले इस बयान में लोगों से अपील की गई है कि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस नुकसान पहुंचाने वाले मैसेज का शिकार न बनें।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है ऐसी कोई रिसर्च नहीं हुई जो इस बात की पुष्टि करे कि गर्म नारियल पानी कैंसर सेल्स को मार सकता है। टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल ने खुद कहा है कि डायरेक्टर डॉ. बादवे के नाम से वायरल किया जा रहा मैसेज फर्जी है।