• Webdunia Deals

इंदौर को अपराध मुक्त करने लिए ऑपरेशन प्रहार अभियान शुरू

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर को अपराध मुक्त करने को लेकर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश पर पुलिस ने देर रात चलाया ऑपरेशन प्रहार अभियान में चार डीसीपी एडिशनल डीसीपी एसीपी सहित 1000 पुलिसकर्मियों का बल रहा मौजूद चाकूबाजी जिला बदर निगरानी बदमाश और स्थाई वारंटीओं की धरपकड़ देर रात 200 से भी अधिक बदमाशों को किया गिरफ्तार। अय्याशी का अड्डा बन चुके पब और रेस्टोरेंट पुलिस की देर रात छापे मार कार्यवाही म्यूजिक सिस्टम किया जप्त। #IndorePolice #गुंडा_अभियान #OperationPraharCampaign #ऑपरेशन_प्रहार प्रदेश में भोपाल इंदौर दो 2 बड़े शहर है जहां सरकार द्वारा पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू किया गया था जहां उम्मीदें थी किस सिस्टम लागू होने के बाद अपराधियों में भय और आम जनता के बीच पुलिस का एक नया सामंजस्य स्थापित होगा हाल ही के दिनों में बढ़ रहे अपराधों पर एक और जनता में भय था दूसरी ओर हो रही घटनाओं के चलते पुलिस प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो रहे थे इसी को लेकर आला अधिकारी पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र में सभी अधिकारियों की बैठक के बाद शहर में बड़े अभियान के रूप में ऑपरेशन प्रहार चलाने का दिशा निर्देश दिया था जिसको लेकर देर रात 4 डीसीपी एडिशनल एसपी और लगभग 36 थाना प्रभारी और 1000 से अधिक पुलिसकर्मियो रात्रि अभियान में शामिल रहे जहां 12:00 बजे से रात्रि 3:00 बजे तक पुलिस ने शहर के प्रमुख मार्गों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जहां डीसीपी स्तर के अधिकारी भी सड़कों पर मौजूद रहे वहीँ ऑपरेशन प्रहार के तहत शहर में नकाबजनी ,चोरी ,लूट ,चाकूबाजी, जिला बदर और स्थाई वारंटीओं की धरपकड़ की गई इस दौरान 200 से भी अधिक बदमाशों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। वहीं शहर के प्रमुख चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था जहां ड्रिंकिंग ड्राइव करने वालों पर कार्यवाही की गई तो वहीं नशेड़ियों का अड्डा बन चुके रेस्टोरेंट पब बार औऱ कैफों पर भी पुलिस ने देर रात दबिश दी जहां अनियमितता मिलने पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पब बार मैनेजर को पकड़ कर कार्यवाही की गई है पुलिस के द्वारा चलाए गए इस ऑपरेशन के तहत शहर में आम जनता के बीच एक सामंजस्य स्थापित करना और शहर में शांति कानून व्यवस्था को बनाए रखना इसका अहम उद्देश रहा जहां अपराधियों में पुलिस का भय बना रहे और अपराधों पर नियंत्रण किया जाए इसी उद्देश्य इस अभियान की शुरुआत की गई है। Visit our Website : https://hindi.webdunia.com/ Like us on Facebook : https://www.facebook.com/webduniahindi/ Follow us on Twitter : https://twitter.com/webduniahindi Follow us on Instagram : https://www.instagram.com/webduniahindi/