इस दिन युवक-युवतियों को विशेष चेतावनी दी जाती है कि वे आपस में लड़ाई आदि तो भूलकर भी न करें। इस दिन सभी पुरानी गलतियों को भूल जाएँ और केवल यह सोचें कि आज से एक प्रेम भरे नए जीवन की शुरुआत हो रही है। वैसे तो सदैव एक-दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखें, एक-दूसरे को प्राथमिकता दें तथा आपसी विश्वास सदैव बनाए रखें। लेकिन इस दिन छोटी-छोटी बातों का विशेष ध्यान रखें ताकि बिना किसी कटु अनुभव के वर्ष भर प्रेम दिवस की याद दिलों में ताजा बनी रहे।