रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. वेलेंटाइन डे
  4. Valentine Day Outfit
Written By WD Feature Desk

Valentine Day Outfit: वैलेंटाइन डे पर स्पेशल दिखने के लिए पहन सकती हैं ये टॉप

वैलेंटाइन डे पर डिसेंट और क्यूट लुक के लिए ये 4 टॉप हैं खास

Valentine Day Outfit
Valentine Day Outfit
  • वैलेंटाइन डे पर ड्रेस की जगह कुछ टॉप ट्राई कर सकती हैं।
  • इस दिन रेड या पिंक से अलग हटकर ये टॉप ट्राई करें।
  • आपको इस तरह के टॉप ऑनलाइन स्टोर पर मिल जाएंगे। 
Valentine Day Outfit : फरवरी का महीना, प्यार का महीना होता है क्योंकि इस महीने में वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2024) मनाया जाता है। साथ ही इस महीने में बसंत पंचमी का पर्व भी होता है जो मौसम को और भी सुहाना बना देता है। कई लोगों के लिए वैलेंटाइन डे बहुत खास होता है क्योंकि इस दिन लोग अपने प्यार का इज़हार करते हैं। ALSO READ: Valentine Day पर चाहिए ग्लोइंग स्किन तो इस ड्रिंक को करें शामिल
 
कुछ लोग पहली बार अपने प्यार का इज़हार करते हैं तो कुछ लोग अपने पार्टनर को इस दिन खास महसूस करवाना चाहते हैं। हालांकि वैलेंटाइन डे एक वेस्टर्न कांसेप्ट है लेकिन यह पर्व बहुत सुंदर और उत्साहपूर्ण होता है। आज के समय में न सिर्फ युवा बल्कि हर उम्र के लोग इस दिन को मनाते हैं क्योंकि प्यार इज़हार करने की कोई उम्र नहीं होती है। 
 
इस खास पर्व पर खास दिखने के लिए महिलाएं या लड़कियां सुंदर ड्रेस पहनती हैं। अगर आप ड्रेस नहीं पहनना चाहते हैं और आरामदायक स्टाइल वियर करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसे ही कुछ सुंदर और क्यूट टॉप आइडियाज। आप इन टॉप को पहनकर बहुत सुंदर और डिसेंट लगेंगे। आइए जानते हैं इन Valentine Day Outfit Ideas के बारे में....
Valentine Day Outfit

1. Heart Shaped Hole Top : अगर आप इस वैलेंटाइन डे कुछ सिंपल और एलिगेंट पहनना चाहते हैं, साथ ही रेड या पिंक कलर से कुछ हटकर पहनना चाहते हैं तो आप इस क्यूट टॉप को ट्राई कर सकते हैं। यह टॉप बसंत के मौसन के अनुसार भी परफेक्ट है। आप किसी भी ऑनलाइन स्टोर से इस तरह का टॉप खरीद सकते हैं। 
Valentine Day Outfit

2. Floral Long Sleeve Top : डिसेंट टॉप की लिस्ट में यह टॉप भी बहुत अच्छा है। अगर आप डेट पर या कैसुअल लंच पर जा रहे हैं तो ये ऑउटफिट बहुत अच्छा है। इस टॉप को आप किसी भी ब्लू या ब्लैक डेनिम जीन्स के साथ स्टाइल कर सकते हैं।
Valentine Day Outfit

3. Ruffle Puff Sleeve Top : अगर आपको रफल टॉप पसंद हैं या आपको इस तरह के कपड़े अच्छे लगते हैं तो इस टॉप को ट्राई कर सकते हैं। साथ ही अगर आप पतले हैं और अपनी बॉडी में वेट दिखाना चाहते हैं तो इस तरह का टॉप आप पर बहुत अच्छा लगेगा। इसके साथ आप ट्राउज़र या जीन्स पहन सकते हैं। 
Valentine Day Outfit

4. Korean Style Sweatshirt : ऑनलाइन शौपिंग के दौरान आपने यह टॉप कई बार देखा होगा। यह टॉप बहुत क्यूट और एलिगेंट लुक देता है। इस टॉप को खरीदने के लिए इसकी क्वालिटी ज़रूर चेक करें क्योंकि इस टॉप की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी उतना ही अच्छा ये आप पर लगेगा। 
ये भी पढ़ें
Valentine Day पर चाहिए ग्लोइंग स्किन तो इस ड्रिंक को करें शामिल