Hug Day Special : प्यार की झप्पी के 4 फायदे जानकर आप भी कहेंगे आ गले लग जा
- मोनिका पाण्डेय
वेलेंटाइन वीक में छठे दिन यानी की 12 फ़रवरी को हग डे मनाया जाता है। अपने पार्टनर को गले लगाना न सिर्फ एक खूबसूरत एहसास है बल्कि ये भावनाओं को जाहिर करने का एक अच्छा जरिया भी है।
कभी-कभी जिन बातों को शब्दों में नहीं कहा जा सकता, उस फीलिंग को आप गले लगाकर आसानी से कह सकते हैं। जिसकी तुलना शब्दों से कहीं ज्यादा है। इस दिन आप अपने पार्टनर के अलावा अपने पेरेंट्स या अपने भाई-बहन को भी गले लगा सकते हैं।
क्या आपको पता है कि गले लगाने से न सिर्फ अच्छा एहसास होता है बल्कि इससे सेहत को भी कई फायदे होते हैं। क्या है वो फायदे आइए जानते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से।
1. हग करना दिल के लिए है फायदेमंद-
जब आप अपने पार्टनर को हग करते हैं तो आपके बॉडी में लव हार्मोन ऑक्सीटोन का स्तर बढ़ जाता है और आपका हार्ट हमेशा स्वस्थ रहता है। इतना ही नहीं बल्कि हग करने से आपका ब्लड प्रेशर लेवल मेंटेन रहता है। एक स्टडी के मुताबिक यह कहा गया कि जो लोग अपने पार्टनर को हमेशा गले लगाते हैं उनका ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है।
2. टेंशन दूर होती है-
बहुत सारे रिसर्च को देखने पर पता चलता है कि जब आप किसी खास इंसान को गले लगाते है तो आपका स्ट्रेस हार्मोन कोर्टिसोल का स्तर कम होता है। हग करने से टेंशन दूर होती है, साथ ही व्यक्ति की याददाश्त भी तेज होती है। इसलिए हग डे के दिन अपने पार्टनर या दोस्तों को गले जरूर लगाएं।
3. गुड मूड के लिए हग है जरूरी-
जब भी आपका मूड ऑफ होता है, उस समय जब आप अपने पार्टनर को हग करते है तो आपका मूड फौरन ही अच्छा हो जाता है। रिसर्च के मुताबिक हग करने से मूड फ्रेश रहता है। दरअसल, जब आप किसी को गले लगाते हैं तो आपके दिमाग में सेरोटोनिन हार्मोन अधिक मात्रा में प्रोड्यूस होता है, जिससे आपका मूड अच्छा बना रहता है। इसके अलावा हग करने से आपके किसी भी काम को करने की क्षमता बढ़ जाती है, क्योंकि आपका मूड अच्छा रहता है।
4. मेंटल हेल्थ के लिए भी है फायदेमंद-
अगर आप हमेशा अपने पार्टनर को हग करते हैं या फिर वो आपको हमेशा गले लगाते हैं तो इससे यह पता चलता है कि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छे से समझते हैं। रिश्ते में एक-दूसरे को सभी परिस्थितियों में समझना बहुत बड़ी बात होती है और अगर आप एक-दूसरे को समझते हैं तो इससे आपकी मेंटल हेल्थ अच्छी रहती है।