• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2022
  2. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022
  3. न्यूज: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022
  4. Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan's statement regarding BJP in Uttarakhand
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (00:10 IST)

उत्तराखंड में तो भाजपा गई, शिवराज का वीडियो हुआ वायरल

Uttarakhand
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उत्तराखंड में तो भाजपा गई।

दरअसल, एक पत्रकार ने उनसे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के चुनाव की स्थिति के बारे में पूछा था। जवाब में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे उत्तर प्रदेश को लेकर कोई संदेह नहीं है अर्थात वहां एक बार फिर से भाजपा की सरकार बन रही है, लेकिन उत्तराखंड में तो भाजपा गई।

शिवराज के बयान वाला यह वीडियो उत्तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत ने कू पर साझा किया है। दूसरी ओर, उत्तराखंड में आयोजित प्रेस वार्ता में शिवराज ने कहा कि जब भी यहां आता हूं तो नई ऊर्जा से भर जाता हूं।

उन्होंने कहा कि चार धाम तो यहां पहले से ही थे, लेकिन यहां की सरकार पांचवां धाम सैन्य धाम बना रही है। उन्होंने कहा कि जहां वीरों का सम्मान नहीं होता है, वहां वीरता बांझ हो जाती है। सैन्य धाम के द्वार का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें
उत्तराखंड में PM मोदी का दावा, बोले- इस बार जीत के सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी भाजपा...