शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Along with development from the budget, new employment opportunities will be created : Shivraj
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 फ़रवरी 2022 (14:42 IST)

बजट से विकास के साथ ही रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे : शिवराज

बजट से विकास के साथ ही रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे : शिवराज - Along with development from the budget, new employment opportunities will be created : Shivraj
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि यह नए और समृद्ध, शक्तिशाली व विकसित भारत का बजट है।
 
चौहान ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अधोसंरचना विकास के लिए 35 प्रतिशत से ज्यादा राशि बजट पर बढ़ाई गई है। इससे अधोसंरचना के विकास के साथ-साथ रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने कहा कि यह किसानों की आय दोगुना करने का बजट है।
खेती को टेक्नोलॉजी से जोड़ा गया है। हाईटेक टेक्नोलॉजी का लाभ किसान को कैसे मिले, इसका मार्ग प्रशस्त किया गया है। प्राकृतिक खेती को भी बढ़ावा दिया गया है। इससे लोगों के साथ धरती का भी स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
चौहान ने कहा कि यह आम आदमी का बजट है, जिसमें गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों की जिंदगी में खुशहाली लाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि इस बजट में नई शिक्षा नीति को जमीन पर लागू करने के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है।
ये भी पढ़ें
नए भारत की नींव रखेगा बजट 2022-23 : अमित शाह