रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Yogi Adityanath helicopter emergency landing
Written By
Last Updated : रविवार, 26 जून 2022 (12:05 IST)

बड़ी खबर, सीएम योगी के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

Yogi Adityanath
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हेलीकॉप्टर की रविवार को वाराणसी में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। योगी आदित्यनाथ पूरी तरह सुरक्षित है।
 
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के यहां पुलिस लाइन से लखनऊ के लिए उड़ान भरते ही कोई पक्षी उससे टकरा गया, जिससे हेलीकॉप्टर को तत्काल उतारना पड़ा। इसके बाद मुख्‍यमंत्री पुलिस लाइन से सर्किट हाउस लौटे और बाद में सड़क मार्ग से बाबतपुर हवाईअड्डे पहुंच कर एक राजकीय विमान से लखनऊ के लिए रवाना हुए।
 
योगी शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे थे और शाम को उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों को लेकर बैठक भी की।