गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UPSSSC PET Result Declared
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 अक्टूबर 2021 (18:52 IST)

UPSSSC PET का रिजल्ट घोषित, शुरू होगी 30000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया

UPSSSC PET का रिजल्ट घोषित, शुरू होगी 30000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया - UPSSSC PET Result Declared
लखनऊ। यूपीएसएसएससी (Result 2021) ने 24 अगस्त को आयोजित हुई पीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यह परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है। 
 
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कहा है कि पीईटी में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों का परिणाम/स्कोर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए जाने की तिथि से 1 वर्ष तक मान्य होगा। परीक्षा में 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस परीक्षा में शामिल होने वाला ही मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होगा।   
 
उल्लेखनीय है कि आयोग ने समूह-ग के पदों पर भर्ती के लिए पहली बार पीईटी कराई गई है। आयोग द्वारा अब भर्ती को लेकर संशोधित कार्यक्रम जारी किया जाएगा। इसके बाद 30 हजार से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें
पिता के ‘ताबूत’ के सामने खड़े होकर कराया ग्लैमरस फोटोशूट, मॉडल को सोशल मीडि‍या ने लताड़ दिया