गोरखपुर ऑक्सीजन कमी से बच्चों की मौत केस में आरोपी डॉ. कफील खान बर्खास्त
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई कई बच्चों की मौत केस में आरोपी डॉ. कफील खान को बर्खास्त कर दिया गया है।
UPPSC ने डॉ. कफील को बर्खास्त किए जाने पर मुहर लगा दी थी। इसके बाद अब चिकित्सा शिक्षा विभाग ने भी बर्खास्तगी के आदेश दे दिए हैं।
खबरों के मुताबिक जांच में दोषी पाए जाने के बाद डॉ. कफील खान को बर्खास्त कर दिया गया है। अभी तक डॉ. कफील निलंबित चल रहे थे।
उन्हें महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा कार्यालय से संबद्ध किया गया था। बर्खास्तगी पर कफील खान ने कहा कि वे आदेश को कोर्ट में चुनौती देंगे।
2017 के अगस्त में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कई बच्चों की मौत हो गई थी। इसकी वजह ऑक्सीजन की कमी थी। हादसे के बाद 22 अगस्त को डॉ. कफील खान को निलंबित कर दिया गया और जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई।
कफील खान ने इस आदेश को भी कोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने इस केस में 11 महीने बाद दोबारा जांच बैठाने के ऊपर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद सरकार ने 2020 फरवरी में जांच के आदेश वापस ले लिए थे। कफील को निलंबित हुए 4 साल हो गए हैं।