UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव : BJP की बंपर जीत, कई जिलों में जमकर बवाल, पुलिस बनी रही मूकदर्शक
लखनऊ। उत्तरप्रदेश में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के दौरान प्रदेश के कई जिलों में जमकर बवाल हुआ। मतदान के दौरान कानपुर, इटावा, कानपुर देहात, उन्नाव बाराबंकी, रायबरेली, सुलतानपुर, लखीमपुर खीरी, अमरोहा, समेत अन्य कई जिलों में जमकर बवाल हुआ।
सड़कों पर साफ तौर पर सत्ता में बैठी बीजेपी के कार्यकर्ता जमकर उपद्रव करते दिख रहे थे। हालात किस कदर बिगड़ गए थे कि कई जिलों में पुलिस कार्यकर्ताओं के सामने नतमस्तक नजर आ रही थी, वहीं इटावा में इटावा में नकाबपोश ने एसपी को थप्पड़ जड़ दिया, जबकि प्रतापगढ़ में सपा समर्थकों और पुलिस के बीच टकराव हुआ। लखीमपुर खीरी में भी बीडीसी मतदाता के वोट को लेकर पुलिस और भाजपा समर्थक भिड़ गए और इन जगहों पर तैनात पुलिस मूकदर्शक बनी देखती रही।
हालात यहीं नहीं रुके, कवरेज के दौरान उन्नाव में एक पत्रकार को अधिकारियों के साथ मिलकर कुछ कथित लोगो ने मारपीट कर दी। कई जगहों पर बीडीसी प्रत्याशियों को जबरन उठा लिया गया है। पुलिस के सामने भी ये सारी घटनाएं होती रहीं, लेकिन वह खामोश रही। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिहिंत करके कार्रवाई की जाएगी।
बीजेपी को मिली बम्पर जीत : भाजपा को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बम्पर जीत मिली है। शहर की पार्टी मानी जाने वाली भाजपा ने अब गांवों में भी अपना दबदबा कायम कर लिया है। भाजपा ने 476 ब्लॉक के लिए आज सम्पन्न मतदान मे जोरदार प्रदर्शन किया है। पश्चिमी से लेकर पूर्वी तथा मध्य उत्तरप्रदेश के साथ बृज क्षेत्र और बुंदेलखंड में भी भाजपा ने ब्लॉक क प्रमुख चुनाव में अपना परचम लहरा दिया।
भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख के कुल 825 पद में से निर्विरोध निर्वाचित 349 में 334 पद पर पहले ही कब्जा किया है और आज मतदान के बाद भी बाजी अपने हाथ में कर ली है। खबर लिखे जाने तक ब्लॉक प्रमुख पद पर सर्वाधिक प्रत्याशी भाजपा के जीतकर आए हैं।