गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP : 9 IPS transfer
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 जून 2021 (08:04 IST)

यूपी में 9 IPS अफसरों का तबादला

यूपी में 9 IPS अफसरों का तबादला - UP : 9 IPS transfer
लखनऊ। कोरोना काल में उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए 9 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया।
 
उन्होंने बुधवार रात 5 जिलों के SSP/SP समेत 9 आइपीएस का तबादला कर दिया। फीरोजाबाद, मैनपुरी, महोबा, हरदोई व झांसी की कमान बदल गई है।
 
2011 बैच की आइपीएस अधिकारी सुधा सिंह को एसपी महोबा के पद पर तैनाती दी गई है। वहीं प्रतीक्षारत रहे एसपी शिवहरि मीना को झांसी का नया एसएसपी बनाया गया है। देखिए लिस्ट... 

अशोक कुमार - चतुर्थ : सेनानायक नौवीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद : एसपी फीरोजाबाद।
अशोक कुमार राय : सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी, सोनभद्र : एसपी मैनपुरी।
सुधा सिंह : सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी, प्रयागराज : एसपी महोबा।
अरुण कुमार श्रीवास्तव : एसपी महोबा : सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी, सोनभद्र ।
अविनाश पांडेय : एसपी मैनपुरी : सेनानायक चतुर्थ वाहिनी पीएसी, प्रयागराज।
अनुराग वत्स : एसपी हरदोई : सेनानायक नौवीं वाहिनी पीएसी, मुरादाबाद।
अजय कुमार : एसपी फीरोजाबाद : एसपी हरदोई।
रोहन पी.कनय : एसएसपी झांसी : एसपी लाजिस्टिक, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ।
शिवहरि मीना : एसपी प्रतीक्षारत : एसएसपी झांसी। 
ये भी पढ़ें
भागवत की अगुआई में आज से दिल्ली में संघ की 3 दिवसीय बैठक