बुधवार, 18 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Toll workers beaten up on Meerut-Pauri highway
Last Updated : बुधवार, 14 अगस्त 2024 (12:26 IST)

टोल कटने से नाराज दबंगों ने टोलकर्मियों को पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद, मुकदमा दर्ज

टोल कटने से नाराज दबंगों ने टोलकर्मियों को पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद, मुकदमा दर्ज - Toll workers beaten up on Meerut-Pauri highway
Tol Plaza Meerut Pauri Highway: मेरठ-पौड़ी हाईवे (Meerut Pauri Highway) पर टोल कटने से नाराज एक युवक ने अपने साथियों के साथ हंगामा काटते हुए मारपीट और फायरिंग कर दी। मंगलवार रात्रि में एक बोलेरो कार सवार युवक मवाना भैंसा थोड स्थित टोल प्लाजा (toll plaza) पर पहुंचता है। फास्टैग (fast tag) से टोल कटने पर नाराजगी जाहिर करते हुए वह टोलकर्मियों से उलझता है और कहासुनी के बाद गाड़ी वहां से लेकर चला जाता है।
 
लगभग 1 घंटे के बाद गाड़ी में साथियों के साथ हॉकी व डंडे लेकर से लैस होकर टोल पर पहुंचता है। दबंग टोल कर्मचारियों के साथ दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट करते हुए वहां बने कैबिन में भी तोड़फोड़ करता है। दबंगों द्वारा की गई वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
 
मंगलवार रात्रि में 11.30 बजे के आसपास टोल कटने से नाराज एक युवक ने साथियों के साथ मिलकर जमकर बवाल काटा। घटना थाना मवाना क्षेत्र स्थित गांव भैंसा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा की है। इसी क्षेत्र में रहने वाला काबली गेट निवासी सौरभ टोल पर नौकरी करता है। बीती रात्रि में सौरभ का एक बोलेरो सवार युवक से टोल टैक्स को लेकर कहासुनी हो गई। बोलेरो सवार युवक ने पहले खुद कर्मचारियों के साथ अभद्रता की फिर किसी को फोन किया और वहां से चला गया।
 
लगभग 1 घंटे के बाद वह गाड़ी में हॉकी-डंडों से लैस होकर टोल पर पहुंचा और जमकर उत्पात मचाया। मारपीट व तोड़फोड़ के बाद फायरिंग करते हुए आरोपी फरार हो गए। दबंगों द्वारा की गई मारपीट में सौरभ सहित 2 टोलकर्मी चोटिल हुए हैं जबकि वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है। दोनों घायलों को मवाना सीएचसी में उपचार देकर मेरठ रेफर कर दिया।

 
घटना की जानकारी मिलते ही मवाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को आधार बनाकर हमलावरों की पहचान में जुट गई है। इस घटनाक्रम पर टोल प्लाजा के मैनेजर भूपेन्द्र सिरोही ने पुलिस से शिकायत की है जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए हमलावरों की तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि दबंग निकट के गांव के ही हैं।
 
मेरठ-बिजनौर नेशनल हाईवे की लंबाई लगभग 70 किलोमीटर है। अभी यह हाईवे 32 किलोमीटर ही तैयार हो पाया है, निर्माण कार्य पूरा हुए बिना ही यहां पर टैक्स वसूला जा रहा है। आए दिन भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते रहते हैं लेकिन उसके बावजूद टोल चालू है। 
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
live : कोलकाता रेप मर्डर केस में भाजपा का सवाल, ममता ने CBI को पहले क्यों नहीं सौंपी जांच?