गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Sub-inspector Ali suspended for Beard in baghpat
Written By Author हिमा अग्रवाल
Last Updated : गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 (13:19 IST)

यूपी में सब-इंस्पेक्टर की दाढ़ी बनी निलंबन का कारण, दी गई थी चेतावनी

यूपी में सब-इंस्पेक्टर की दाढ़ी बनी निलंबन का कारण, दी गई थी चेतावनी - Sub-inspector Ali suspended for Beard in baghpat
उत्तर प्रदेश के बागपत में जिले में एक सब इंस्पेक्टर को अपनी दाढ़ी के लिए निलंबित होना पड़ा है। दरअसल, रमाला थाने में तैनात सब-इंस्पेक्टर इंतसार अली ने पुलिस विभाग से दाढ़ी रखने की अनुमति नहीं ली थी।
 
एसपी अभिषेक सिंह के मुताबिक इंतसार को दाढ़ी रखने के लिए उच्चाधिकारियों की अनुमति के लिए बोला भी गया था। इसके लिए उसे चेतावनी नोटिस भी जारी हुआ था। अंत में विभाग ने हार कर दरोगा को निलंबित कर दिया।
 
सहारनपुर के रहने वाले इंतसार पिछले तीन वर्षों से बागपत में जिले में तैनात हैं। लॉकडाउन से पहले उन्हें बागपत के रमाला थाने में पोस्ट किया गया। जानकारी के मुताबिक दरोगा को कई बार पहले भी चेतावनी और नोटिस दिए गए थे कि यदि दाढ़ी रखनी है तो अनुमति ले लो, लेकिन उन्होंने हर बार इस बात को अनदेखा कर दिया। अन्तत: विभाग ने उन्हें अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए सख्त कदम उठाया और सस्पेंड कर दिया।
 
क्या कहता है पुलिस मैनुअल : बागपत पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि पुलिस मैनुअल के अनुसार सिख समुदाय को छोड़कर पुलिस में तैनात कोई कर्मचारी या अधिकारी दाढ़ी रखता है तो उसे विभागीय अनुमति लेनी होती है। लेकिन, दारोगा इंतसार अली बिना अनुमति के ही चेहरे पर दाढ़ी रख रहे थे, जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी।
सब-इंस्पेक्टर इंतसार अली जब इस उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो वे मीडिया से बचते हुए नजर आए। हालांकि कहा जा रहा है कि उन्होंने मेरठ आईजी ऑफिस में दाढ़ी रखने की अनुमति हेतु आवेदन किया हुआ है, जो स्वीकार नहीं हुआ है। इसी बीच, निलंबन की कार्रवाई हो गई। 
 
सोशल मीडिया पर भी दरोगा की दाढ़ी को लेकर बहस छिड़ गई है। कुछ लोग एसपी की कार्रवाई को सही मान रहे हैं, वहीं कुछ इसे अनुचित ठहरा रहे हैं। लोगों का यह भी कहना है कि पुलिस की सरकारी नौकरी है, इसलिए नियम-कायदों का अनुपालन जरूरी है।
 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस Live Updates : सुशील मोदी कोरोना संक्रमित, पटना के एम्स में भर्ती