शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. punishment for breaking traffic rules
Written By
Last Modified: रविवार, 5 जून 2022 (10:33 IST)

ट्रैफिक नियम तोड़ने की अनोखी सजा, चालान काटने के बजाए दिखाई फिल्म

ट्रैफिक नियम तोड़ने की अनोखी सजा, चालान काटने के बजाए दिखाई फिल्म - punishment for breaking traffic rules
मुरादाबाद। उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 600 से ज्यादा लोगों को अनोखी सजा दी गई। लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले इन लोगों को फिल्म दिखाकर जागरुक किया गया।
 
मुरादाबाद पुलिस ने यातायात के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए अभियान चलवा रखा है। इसी अभियान के तहत शनिवार को यातायात पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों का चालान काटने की बजाय उन्हें अनोखा दंड दिया।
 
बिना हेलमेट बाइक चलाने, सीट बेल्ट के बगैर कार ड्राइव करते समय किसी भी तरह का नियम तोड़ने वालों का चालान नहीं काटा गया। इन लोगों को पकड़- पकड़कर पुलिस लाइन सभागार ले जाया गया। उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।
ये भी पढ़ें
सांगली में खड़े ट्रक से टकराई कार, 3 बच्चों समेत 5 की मौत