गाजियाबाद हादसे में बड़ी कार्रवाई, इंजीनियर, ठेकेदार पर रासुका लगाने का आदेश
गाजियाबाद। गाजियाबाद के मुरादनगर में रविवार को श्मशान घाट में छत गिरने के बाद हुई 2 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत के मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए इंजीनियर और ठेकेदार के खिलाफ रासुका लगाने का आदेश दिया है।
इस मामले में मुरादनगर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी को निलंबित कर दिया है साथ ही मुख्यमंत्री कमिश्नर और जिलाधिकारी से स्पष्टीकरण भी मांगा है। माना जा रहा है कि इन दोनों अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। उन्हें यहां से हटाया जा सकता है।
उल्लेखनीय है कि इस दर्दनाक हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई थी। यूपी सरकार ने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।
इससे पहले सरकार ने 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की थी, लेकिन परिजनों की नाराजगी को देखते हुए यह राशि बढ़ाई गई। सोमवार को मृतकों के परिजनों ने शव सड़क पर रखकर हाईवे जाम कर दिया था।