गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. murder of sage in UP
Written By
Last Modified: हरदोई , मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (14:28 IST)

UP में साधु और साध्वी की ईंट-पत्थरों से कुचलकर हत्या

UP
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मंगलवार सुबह गांव के बाहर एकांत में आश्रम बनाकर रह रहे एक साधु और उसके साथ रहने वाली साध्वी और साधु के बेटे की आश्रम में ही बने मकान के बाहर ईंट-पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी गई।
 
आश्रम में साधु, साध्वी और बेटे की हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जमीनी रंजिश और अन्य पहलुओं पर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन अभी किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची हुई है। फॉरेंसिक विभाग की टीमों से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
 
पुलिस अधीक्षक अमित गुप्ता ने यहां कहा कि हरदोई के टडियावा इलाके के कुआ मऊ गांव के बाहर आश्रम बनाकर रह रहे साधु हीरादास, उनके संग रहने वाली साध्वी मीरा दास और पुत्र चेतराम के शव आश्रम में ही बने मकान के बाहर चारपाई पर पाए गए। तीनों की हत्या ईंट -पत्थरों से कुचलकर की गई थी।
 
पुलिस पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है कि आखिर साधु और साध्वी और उसके बेटे की हत्या किस वजह से की गई। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
अंडरगारमेंट में छिपाकर लाया 47 लाख का सोना, हवाई अड्‍डे पर पकड़ा गया