मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. CRPF jawans performed brother's duty
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (16:50 IST)

शहीद साथी की बहन की शादी में भाई का फर्ज निभाने पहुंचे CRPF के जवान

शहीद साथी की बहन की शादी में भाई का फर्ज निभाने पहुंचे CRPF के जवान - CRPF jawans performed brother's duty
रायबरेली। उत्तरप्रदेश के शहीद शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन ज्योति की शादी तय हुई। ज्योति का भाई शहीद हो गया था। बहन की शादी में भाई का फर्ज निभाने के लिए कई सीआरपीएफ जवान पहुंचे। इन जवानों ने ज्योति की शादी में वे सारी की सारी रस्में अदी कीं, जो शैलेंद्र करते। इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो देखकर किसी की भी आंखें नम हो जाएंगी।
 
सीआरपीएफ जवान न सिर्फ शादी में शामिल हुए बल्कि यह सुनिश्चित भी किया कि ज्योति को अपने भाई की कम से कम याद आए। जवानों ने ज्योति को तोहफे दिए और 'फूलों की चादर' की छांव तले मंडप तक लेकर गए। बीते सोमवार को सीआरपीएफ के कई जवान यूनिफॉर्म में शादी पर पहुंचे और शादी में मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गईं।
ये भी पढ़ें
सेमीकंडक्टर विनिर्माण के लिए 76 हजार करोड़ की पीएलआई योजना को मंजूरी