बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. CM Yogi Adityanath scolded BJP leader on stage itself
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (22:53 IST)

भाजपा नेता पर फूटा योगी का गुस्सा, कहा- 'हटो बाद में बात करेंगे'

जब सीएम मंच पर बैठे थे, तभी भाजपा नेता कौशिक ने उनके कान में कुछ कहने की कोशिश की। कौशिक के ऐसा करने से योगी भड़क गए और डांटते हुए कहा- ‘हटो बाद में बात करेंगे।’

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ का  गुस्सा उस समय भड़क उठा जब राज्यमंत्री स्तर के एक नेता ने उनके कान में आकर कुछ कहा।

नेता की इस हरकत से योगी नाराज हो गए और उन्होंने मंच पर ही उन्हें डांट दिया। सीएम का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 
 
इन नेता का नाम विभ्राट चंद कौशिक है। इन्हें उत्तर प्रदेश में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के एक खेल आयोजन के कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। ये मामला 29 नवंबर का बताया जा रहा है।
 
जब सीएम मंच पर बैठे थे, तभी भाजपा नेता कौशिक ने उनके कान में कुछ कहने की कोशिश की। कौशिक के ऐसा करने से योगी भड़क गए और डांटते हुए कहा- ‘हटो बाद में बात करेंगे।’ 
 
विभ्राट कौशिक गोरखपुर यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष और महामंत्री भी रह चुके हैं। गोरखपुर क्षेत्र में उनका काफी प्रभाव है।  कौशिक राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष हैं। 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में बनेगा योग आयोग : शिवराज