गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. child fell in borewell in hapur
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 जनवरी 2023 (17:14 IST)

हापुड़ में बोरवेल में गिरा बच्चा, एनडीआरएफ टीम का बचाव कार्य जारी

हापुड़ में बोरवेल में गिरा बच्चा, एनडीआरएफ टीम का बचाव कार्य जारी - child fell in borewell in hapur
हापुड़ (यूपी)। हापुड़ शहर के कोटला सादात मोहल्ले में मंगलवार दोपहर 4 साल का बच्चा खेलते-खेलते एक खुले बोरवेल में गिर गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते बताया कि बोरवेल में बच्चे को ऑक्सीजन दी जा रही है। जल्द ही उसे सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।
 
जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि हापुड़ थाना क्षेत्र के कोटला सादात मोहल्ले में मोहसिन नामक व्यक्ति का 4 साल का बेटा माविया दोपहर करीब 12 बजे खेलते-खेलते एक खुले बोरवेल में गिर गया। इसका पता लगने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
 
उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। रूपम ने बताया कि बोरवेल में बच्चे को ऑक्सीजन दी जा रही है। जल्द ही उसे सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Bharat Jodo Yatra : पंजाब पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, कड़ी सुरक्षा