गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. ISKCON मंदिर के अधिकारी के खिलाफ धन का हेरफेर करने के आरोप में मामला दर्ज
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (09:06 IST)

ISKCON मंदिर के अधिकारी के खिलाफ धन का हेरफेर करने के आरोप में मामला दर्ज

ISKCON temple | ISKCON मंदिर के अधिकारी के खिलाफ धन का हेरफेर करने के आरोप में मामला दर्ज
मथुरा। दुनियाभर में फैले श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) की वृंदावन इकाई के एक अधिकारी के खिलाफ धन का हेरफेर करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।

वृंदावन इस्कॉन मंदिर के सचिव देवाशीष घोष ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर को दी शिकायत में कहा कि वृंदावन इकाई का जनसंपर्क निदेशक सौरभ त्रिविक्रम दास वर्षों से भक्तजनों से चंदा और दान आदि ले रहा है लेकिन उसने यह रकम कभी मंदिर के खाते में जमा नहीं कराई और मंदिर प्रशासन को उस धनराशि का कोई हिसाब भी नहीं दिया।

 
एसपी (शहर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि घोष की तहरीर पर सौरभ त्रिविक्रम दास के विरुद्ध धोखाधड़ी एवं अमानत में खयानत जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
नक्सली हमला : 'U टाइप' हमले में सुरक्षाबलों को फंसाया, जानिए कौन है नक्सल कमांडर हिडमा, जिसे माना जा रहा है बीजापुर हमले का मास्टरमाइंड