गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. car entered in bhagwat katha pandal
Written By
Last Modified: रविवार, 26 फ़रवरी 2023 (15:30 IST)

सीतापुर में भागवत कथा के पंडाल में कार घुसी, मासूम की मौत, 14 घायल

सीतापुर में भागवत कथा के पंडाल में कार घुसी, मासूम की मौत, 14 घायल - car entered in bhagwat katha pandal
सीतापुर। सीतापुर जिले के संदना थाना क्षेत्र के एक गांव में भागवत कथा सुन रहे श्रद्धालुओं के पंडाल में दुर्घटनावश एक कार घुस गई। इस दर्दनाक हादसे में कार से कुचलकर आकर 8 माह के बच्चे की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए।
 
सीतापुर के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) एनपी सिंह ने कहा, 'संदना क्षेत्र के मुड़िया गांव में एक पंडाल में शनिवार रात भागवत कथा चल रही थी, तभी पंडाल के बाहर खड़ी एक कार को चालक रजनीश ने गलती से चला दिया। कार ने पंडाल में बैठे लोगों को टक्‍कर मार दी जिससे 8 माह के एक बच्चे की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए।'
 
एएसपी ने कहा कि घायलों को सीएचसी सिधौली ले जाया गया, जहां से चार लोगों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया।
 
प्राथमिक जांच में पता चला है कि कार उसी गांव के निवासी अरविंद की है जो लखनऊ रहता है और भागवत कथा के लिए आया था। उसका चालक रजनीश कार में था और घटना के वक्त उसने नशे में होने की बात कही। रजनीश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें
Weather Update : मौसम ने ली करवट, ज्यादातर राज्‍यों में बढ़ रहा तापमान