अब अलीगढ़ का नाम होगा 'हरिगढ़', जिला पंचायत ने भेजा शासन को प्रस्ताव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद और फैजाबाद के बाद अब अलीगढ़ का नाम भी बदल सकता है। इस संबंध में जिला पंचायत की बैठक में अलीगढ़ का नाम बदलकर 'हरिगढ़' रखे जाने का प्रस्ताव पास किया गया है। प्रस्ताव पास करने के बाद इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है।
जानकारी के मुताबिक नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय सिंह की अध्यक्षता में हुई जिला पंचायत की बैठक में सभी सदस्यों ने अलीगढ़ का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव पारित किया। बैठक के दौरान पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने सभी जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में उनके सुझाव मांगे गए तो सभी नेताओं ने अपनी सहमति दर्ज कराई साथ उन्होंने इस मामले में सहयोग का आश्वासन भी दिया।
बताया जाता है कि बैठक के दौरान जिला पंचायत सदस्य केहरी सिंह और उमेश यादव ने अलीगढ़ जिले का नाम बदलकर हरिगढ़ करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर सभी सदस्यों ने बैठक कर अपनी सहमति दर्ज कराई। उल्लेखनीय है कि यूपी की योगी सरकार इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर चुकी है।