गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. administration demolished the shopping complex of the accused of Ayodhya gangrape
Last Updated : गुरुवार, 22 अगस्त 2024 (15:56 IST)

अयोध्या गैंगरेप के आरोपी मुईद खान का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स प्रशासन ने ढहा दिया

अयोध्या गैंगरेप के आरोपी मुईद खान का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स प्रशासन ने ढहा दिया - administration demolished the shopping complex of the accused of Ayodhya gangrape
अयोध्या (यूपी)। अयोध्या जिला प्रशासन ने समाजवादी पार्टी (सपा) के स्थानीय नेता और हाल के सामूहिक बलात्कार मामले के आरोपी मुईद खान (Mueed Khan) के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स (shopping complex) पर गुरुवार को बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करवा दिया। सोहवल के उपजिलाधिकारी ए.के. सैनी ने बताया कि भदरसा कस्बे में दोपहर करीब 1.30 बजे बुलडोजर ने कॉम्प्लेक्स को गिराना शुरू किया। उन्होंने कहा कि मुईद खान का शॉपिंग कॉम्प्लेक्स सरकारी जमीन पर बना था, इसलिए अनधिकृत इमारत को गिराने की कार्रवाई की जा रही है।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार कॉम्प्लेक्स खाली था और बुलडोजर की कार्रवाई से पहले उसमें संचालित की जा रही एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा को स्थानांतरित कर दिया गया था। उन्होंने बताया कि ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के दौरान पूरे भदरसा कस्बे में कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

 
अयोध्या पुलिस ने इसी साल 30 जुलाई को जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भदरसा कस्बे में बेकरी चलाने वाले स्थानीय सपा नेता मुईद खान और उसके कर्मचारी राजू को 12 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया था।

 
पुलिस के मुताबिक मुईद और राजू ने दो महीने पहले नाबालिग से दुष्कर्म किया था और इस कृत्य की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की थी। यह घटना तब सामने आई जब मेडिकल जांच में लड़की गर्भवती पाई गई। अयोध्या जिला प्रशासन ने तीन अगस्त को खान की बेकरी को भी ध्वस्त कर दिया था। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के मुताबिक मुईद की बेकरी एक तालाब की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई थी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
बसपा MLA के साथ साइबर धोखाधड़ी, लगा 90 हजार का चूना