मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Accused arrested for marrying Hindu girl by hiding religion
Written By
Last Updated : मंगलवार, 27 सितम्बर 2022 (17:57 IST)

UP: धर्म छिपाकर धोखे से हिन्दू लड़की से की शादी, मुस्लिम युवक गिरफ्तार

UP: धर्म छिपाकर धोखे से हिन्दू लड़की से की शादी, मुस्लिम युवक गिरफ्तार - Accused arrested for marrying Hindu girl by hiding religion
सीतापुर (यूपी)। उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले के लहरपुर थाना क्षेत्र में एक मुस्लिम युवक द्वारा अपना धर्म छिपाकर धोखे से हिन्दू लड़की से शादी किए जाने और शादी के बाद उस पर धर्म परिवर्तन के लिए कथित दबाव बनाने के आरोप में मंगलवार को मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
 
पुलिस के अनुसार लहरपुर थाना क्षेत्र में वसीम नाम के एक मुस्लिम युवक ने अपना नाम अर्जुन बताकर एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया तथा इसके बाद दोनों ने मंदिर में शादी कर ली और 1 साल तक युवक ने उसका शोषण किया, इस बीच युवती को एक बच्‍चा भी हो गया लेकिन इस बीच उसे पता चल गया कि उसका पति मुस्लिम है। इसके बाद आरोपी युवक ने पीड़िता पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।
 
विवाद के बाद अलग होने के लिए सोमवार को दोनों तहसील पहुंचे तो एक अधिवक्ता ने पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से पूछताछ की और पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि वसीम उसके साथ मारपीट करता था।
 
सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) घुले सुशील चन्द्रभान ने बताया कि महिला की तहरीर पर लहरपुर थाने में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्‍होंने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई के साथ पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
ये भी पढ़ें
क्‍यों हो रही हंसते- गाते लोगों की मौत, क्‍या यह पोस्‍ट कोविड इफेक्‍ट है?