गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Uttar Pradesh News In Hindi/ Mathura News In Hindi/ Road Accident
Written By
Last Updated : बुधवार, 24 फ़रवरी 2021 (15:36 IST)

मथुरा में कार-टैंकर में भीषण भिड़ंत, एक ही परिवार के 6 सदस्यों समेत 7 की मौत

Cartankerhorrific
मथुरा (यूपी)। उत्तरप्रदेश में मथुरा के नौझील क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे पर टैंकर की चपेट में आने से कार सवार एक परिवार के 6 सदस्यों समेत 7 लोगों की मृत्यु हो गई।
 
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात करीब 12 बजे माइलस्टोन 68 के पास यह हादसा उस समय हुआ, जब वृंदावन से दर्शन कर हरियाणा के जींद जिले स्थित अपने घर लौट रहे एक परिवार की कार डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में आए टैंकर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे मे मारे गए जींद जिले के गढ़ सफीदो के निवासी थे। डीजल से भरा टैंकर नोएडा से आगरा की तरफ जा रहा था जबकि कार आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी। इस बीच टैंकर डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर आ गया और विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में जा रही कार में टक्कर मार दी। हादसे में मरने वालों में मनोज (45), पत्नी बबीता (40), पुत्र अभय (18) और हेमंत (16) के अलावा मिथिलेश मित्तल के पुत्र कन्नू (10), पुत्री हिमांद्री (14) और राकेश (39) शामिल हैं। (वार्ता)