गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 6 people of the same family died in a horrific road accident in UP
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (16:35 IST)

UP: भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, योगी ने जताया शोक

UP: भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, योगी ने जताया शोक - 6 people of the same family died in a horrific road accident in UP
बलरामपुर (यूपी)। जिले में शनिवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में कार सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते बताया कि घटना श्रीदत्तगंज थाना अंतर्गत विशंभरपुर गांव के पास हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर जिले में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुःख प्रकट कर 2-2 लाख की आर्थिक सहायता देने के भी निर्देश दिए हैं।
 
पुलिस अधीक्षक (एसपी) केशव कुमार ने कहा कि नैनीताल में एक पेपर मिल में काम करने वाले देवरिया जिले के सोनू शाह (28) अपनी पत्नी, बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शुक्रवार शाम को अपने गांव के लिए निकले थे। एसपी ने बताया कि शनिवार सुबह विशंभरपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन से कार की टक्कर हो गई जिसमें शाह, उनकी पत्नी सुजावती (25), उनके 2 बच्चों रुचिका (6) और दिव्यांशु (4), शाह के भाई रवि (18) तथा बहन खुशी (13) की मौके पर ही मौत हो गई।
 
उन्होंने कहा कि पीड़ित के कार को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान और उसे जब्त करने के लिए 6 टीमें गठित की गई है। पुलिस ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और वे यहां पहुंच गए हैं।
 
एक सरकारी प्रवक्‍ता ने लखनऊ में बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलरामपुर जिले में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत पर गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक-संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के भी निर्देश दिए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
नागपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बेमौसम बारिश से 1 की मौत, कई मकान क्षतिग्रस्त