गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 2 children were murdered by cutting them with razors police killed the main accused in an encounter in badaun
Last Updated :बंदायू , मंगलवार, 19 मार्च 2024 (23:57 IST)

UP : बदायूं में दो सगे भाइयों की हत्या, मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, शहर में बवाल

UP : बदायूं में दो सगे भाइयों की हत्या, मुख्य आरोपी एनकाउंटर में ढेर, शहर में बवाल - 2 children were murdered by cutting them with razors police killed the main accused in an encounter in badaun
उत्तरप्रदेश के बदायूं में सिरफिरे हेयर ड्रेसर जावेद ने मंगलवार शाम छत पर खेल रहे बालक आयुष व उसके भाई अहान की हत्या कर दी। दोनों की गर्दन चाकू से काटी, सीने और पेट में ताबड़तोड़ कई प्रहार किए। चीख सुनकर बालकों का तीसरा भाई पीयूष छत पर आया तो उसे भी घायल कर दिया।  घटना के बाद मौके पर तनाव व्‍याप्‍त हो गया और भीड़ ने बदायूं शहर में जमकर हंगामा और आगजनी की।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक आरोपी जावेद एनकाउंटर में ढेर हो गया है। हत्या के बाद शहर में तनाव हो गया। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के बाद लोगों ने जावेद की दुकान में तोड़फोड़ की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की बाबा कॉलोनी में आज देर शाम नाई की दुकान चलाने वाले एक व्यक्ति ने घर में घुसकर तीन सगे भाइयों आयुष, युवराज और आहान उर्फ हनी पर कुल्हाड़ी से हमला किया जिसमें आयुष (12) और आहान उर्फ हनी (8) की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार थाना सिविल लाइंस के मंडी पुलिस चौकी से चंद कदम दूर यह घटना घटित हुई है। इस घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और बाइक में तोड़फोड़ की, और दुकानें भी तोड़ी गईं। एसएसपी समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद है और भीड़ को संभालने की कोशिश की जा रही है। 
 
जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि थाना सिविल लाइंस के बाबा कॉलोनी में आज एक व्यक्ति ने घर में घुसकर तीन सगे भाइयों पर हमला कर दिया, जिसमें दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा घायल है। इनपुट भाषा